पत्‍नी मायके गई तो पति ने कर ली खुदकुशी

पत्‍नी मायके गई तो पति ने कर ली खुदकुशी


गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल औराही हाता टोला निवासी 36 वर्षीय झीनक निषाद ने खुदकुशी कर ली। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


पुलिस के मुताबिक झीनक निषाद ने गुरुवार की में जीने पर लगा टीनशेड के पाइप में रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर दली। झीनक निषाद मजदूरी करता था, झीनक की पत्नी पूनम देवी बच्चों को लेकर मायके एकला नम्बर दो चली गई थी, झीनक तीन बच्चों का पिता है। दो बेटी और एक बेटा है।