जमीन के झगड़े में चाचा ने भतीजे की गर्दन पर किया गड़ासे से वार

जमीन के झगड़े में चाचा ने भतीजे की गर्दन पर किया गड़ासे से वार











कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारीपट्टी में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें चाचा ने अपने भतीजे की गर्दन पर गड़ासे से हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना में युवक की चाची भी घायल हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा ले गयी, जहां से गंभीर रूप से घायल युवक को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


बंजारीपट्टी निवासी महेन्द्र सैनी व उसके पट्टीदार चन्द्रिका के बीच पुस्तैनी भूमि को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसके लिए दोनों के बीच कई बार पंचायत भी हुई लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया। शुक्रवार को विवादित भूमि को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। इसी दौरान आरोपी व्यक्ति ने अपने चचेरे भतीजे बृजेश के गर्दन पर गड़ासे से वार कर दिया। इससे उसके गर्दन का उपरी हिस्सा कट गया। 


वहीं उसे बचाने पहुंची उसकी चाची तेतरी भी गड़ासे की चपेट में आने से घायल हो गयी। मौके पर पहुंचे घायल युवक के परिजनों ने बृजेश को अधमरा देख आरोपी की जमकर धुनाई की। इसी दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष पीके सिंह मयफोर्स मौके पहुंच गए। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा ले गयी। जहां डाक्टरों ने घायल बृजेश की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी हुई है।














  •  

  •  

  •  

  •