प्राणी उद्यान की अधूरी चाहरदीवारी जल्द करें पूरा: PCCF सुनील कुमार पाण्डेय

प्राणी उद्यान की अधूरी चाहरदीवारी जल्द करें पूरा: PCCF सुनील कुमार पाण्डेय


प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव सुनील कुमार पाण्डेय ने #शहीदअशफाकउल्लाहखांप्राणीउद्यान की चाहरदीवारी पूरी न होने पर नाराजगी व्यक्त की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तत्काल निर्माण कार्य पूरा करें। उन्होंने 132 केबी के हाईटेंशन लाइन को हटाए जाने के लिए संबंधित विभागों के साथ तालमेल बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिया। इस लाइन के कारण प्राणी उद्यान के साइनेज के समक्ष लैंडस्केपिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है।


- प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव ने चिड़ियाघर का किया निरीक्षण
- बोले- भविष्य के प्राणी उद्यान के लिए नमूना बनेगा यह चिड़ियाघर


पीसीसीएफ वन्य जीव सुनील कुमार पाण्डेय बुधवार को प्राणी उद्यान का निरीक्षण करने आए थे। उनके साथ प्राणी उद्यान के निदेशक एनके जानू, राजकीय निर्माण निगम जीएम एससी राय, प्राणी उद्यान के प्रोजेक्ट मैनेजर डीबी सिंह, डीएफओ अविनाश सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टिकट घर के निकट दोनों तरफ क्लाक रूम बनाने के निर्देश दिए। ओपेन आडिटोरियम के दोनों तरफ खाली स्थान पर गमले में बड़े पौधे बनाने के निर्देश दिए। ताकि प्राणी उद्यान को घूमने आने वाले दर्शक सेल्फी प्वाइंट के रूप में इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने इंटरपटेशन सेंटर के पीछे की तरफ के क्षेत्र में हरियाली करने और बेंच लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने 4डी थिएटर का निरीक्षण कर 4 डी साऊंड सिस्टम की जानकारी ली। बाद में मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर भी निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।