लालगंज में चाकू की नोक पर दिनदहाड़े 50 हजार की लूट

लालगंज में चाकू की नोक पर दिनदहाड़े 50 हजार की लूट


रामजानकी मार्ग पर लालगंज थानांतर्गत कल्यानपुर के पास बुधवार को दिन में तीन बजे दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने एक व्यक्ति को चाकू सटाकर 50 हजार रुपया लूट लिया। 
लालगंज थाने के पिपरपाती एहतमाली निवासी अशोक यादव खेती-किसानी का काम करते हैं। बुधवार को कुदरहा में संचालित पूर्वांचल बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र पर पैसा निकालने गए थे। अशोक के अनुसार उन्होंने सेंट्रल बैंक के खाते से 20 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांस्फर कराया और बायोमैट्रिक सिस्टम से 50 हजार रुपये नकद भुगतान प्राप्त किया। पैसा मिलने के बाद दोपहर बाद करीब ढाई बजे बाइक से घर के लिए रवाना हो गए। उनके अनुसार अभी वह गन्ना क्रय केंद्र कल्यानपुर के पास पहुंचे थे कि तभी दो बाइक पर छह लोग पीछे से उन्हें ओवरटेक कर आगे आ गए। बदमाशों ने बाइक जबरन रोक कर चाकू सटा दिया। विरोध करने पर चाकू भी चलाया, जिससे अशोक के कपड़े फट गए और फिर नगदी छीनकर धनघटा की तरफ भाग निकले।