गुरुवार को गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। सीएम गुरु श्रीगोरक्षनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं गुरु श्रीगोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के दीप प्रज्वलन और सेवा शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में सुबह 10:30 बजे होगा।
मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि मुख्य अतिथि राज्यसभा के महासचिव देशदीपक वर्मा की मौजूदगी रहेगी। विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद अध्यक्ष प्रोफेसर यूपी सिंह होंगे। मुख्यमंत्री दोनों आयोजन में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार को ही लखनऊ लौट जाएंगे। हालांकि इसे लेकर उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है लेकिन डीएम ने कहा कि सीएम गोरखपुर आएंगे।