चंदा को लेकर बीएचयू छात्रों-व्यापारियों में भिड़ंत, दुकानें बंद कर पहुंचे थाने

चंदा को लेकर बीएचयू छात्रों-व्यापारियों में भिड़ंत, दुकानें बंद कर पहुंचे थाने


बीएचयू के ठीक बाहर लंका पर चंदा के विवाद में मंगलवार की शाम छात्रों और व्यापारियो में भिड़ंत हो गई। छात्रों और दुकानदारों में मारपीट होते ही पूरे लंका क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पुलिस के पहुंचते ही मामला तो शांत हो गया लेकिन आक्रोशित दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं और लंका थाने पहुंच गए। दुकानदार आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग करते हुए देर शाम तक थाने पर ही जमे रहे। 


बीएचयू गेट के सामने स्थित मेडिकल की दुकानों पर सरस्वती पूजा का चंदा लेने के लिए बिरला सी हास्टल के दर्जनों छात्र पहुंचे थे। छात्र दुकानदारों को 51 सौ रुपये की रसीद काटकर चंदे की मांग करने लगे। दुकानदार ने इतना अधिक पैसा देने में असमर्थता जताई तो नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।











भारी संख्या में दुकानदार मौके पर जुटे और विरोध करने लगे। दुकानदारों के जुटने पर छात्र बीएचयू के अंदर चले गए। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि अभय मेडिकल स्टोर्स से 51 सौ रुपये और बगल की एक दुकान से 25 सौ रुपये जबरिया ले लिया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन कोई छात्र वहां नहीं मिला। दुकानदार अपनी दुकानों को बन्द कर थाने पहुंचे। दुकानदारों का कहना है कि हर महीने किसी न किसी बात के लिए चंदा मांगते हैं। विरोध करने पर मारपीट करते हैं। 


दुकानदारों की ओर से बिड़ला छात्रावास के छह छात्रों-प्रेम आनंद, अभिषेक उपाध्याय, अभिषेक पांडेय, शिशिर उपाध्याय, आजाद यादव, आनंद पांडेय के खिलाफ लिखित शिकायत की गई। बताया कि आये दिन ये छात्र उपद्रव करते हैं। इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने बताया कि चिह्नित छात्रों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई होगी। यह भी देखा जा रहा है कि इनमें से कितने पर पहले मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में जमानत निरस्तीकरण के  लिए कोर्ट को पत्र लिखा जाएगा। 


 














  •  

  •  

  •  

  •