बीमा अभिकर्ताओं ने काम का किया बहिष्कार

बीमा अभिकर्ताओं ने काम का किया बहिष्कार


 











जौनपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम जौनपुर शाखा के अभिकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय संगठन लियामी 1964 के आह्वान पर मंगलवार को बीमा व्यवसाय न करके अपना विरोध जताया। अभिकर्ताओं ने मांग किया कि उनकी लम्बित मांग पूरी की जाय।


अभिकर्ता संघ के पूर्व मंडल अध्यक्ष वाराणसी रमाशंकर ने बताया कि बीमा प्रीमियम से जीएसटी समाप्त किया जाय। इस मौके पर संगठन के महामंत्री सुशील चंद दुबे, वरिष्ठ अभिकर्ता सुरेश चंद गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनीष गुप्ता, बाबुल नाथ उपाध्याय, सुरेंद्र पाठक, संजय सिंह, नर्वदेशवर प्रसाद मिश्रा, नरेंद्र राय, संदीप सिंह, रमेश उपाध्याय, सुरेश मौर्या, अनिल यादव, विनित मिश्र, ओमप्रकाश समेत अन्य अभिकर्ता उपस्थित रहे। संचालन संगठन के मीडिया प्रभारी शेखर साहू ने किया।


हिसं बदलापुर के अनुसार अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष अमरदेव विश्वकर्मा ने कहा कि जब बीमाधारक से एक बार जीएसटी ले लिया गया तो दोबारा लेने का क्या औचित्य है। इतना ही नहीं बोनस रेट भी घटा दिया गया है। जिससे बीमाधारक का भारी नुकसान हो रहा है। विभाग के चेयरमैन की मनमानी का ही परिणाम है कि सेवानिवृत्त अभिकर्ताओं की सम्मान निधि रोक दी गयी है। यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग व्यापक पैमाने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर रामकृपाल बिन्द, राजेंद्र सिंह, अमरबहादुर यादव, दुर्गा प्रसाद पाल, जीतेंद्र दूबे, प्रेमप्रकाश सिंह, रमाशंकर गौड़, प्रमिला बिन्द, आशीष तिवारी, इंद्रजीत यादव, जयनाथ विश्वकर्मा, रामू मौर्य, संतोष यादव उपस्थित रहे।














  •  

  •  

  •  

  •