9 माह की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को 14 साल की कैद

9 माह की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को 14 साल की कैद











विशेष सत्र न्यायाधीश पोक्सो एक्ट मनमीत सिंह सूरी की अदालत ने नौ माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में एक युवक को 14 साल सश्रम कारावास व 40 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड न अदा करने पर एक साल अतिरिक्त सजा काटनी होगी। 
विशेष शासकीय अधिवक्ता कमलेश चौधरी ने अदालत को बताया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि नौ जून 2016 को रात आठ बजे गांव का युवक अनिल उसके घर आया। उसकी नौ माह की मासूम बच्ची उस समय सोई हुई थी। अनिल से बच्ची को देखने को कहकर वह शौच के लिए बाहर चली गई। बच्ची के चिल्लाने पर वह जब दौड़कर घर में आई तो अंदर का मंजर देख कर दंग रह गई। बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। आरोपी के पैंट में भी खून लगा हुआ था। बच्ची की हालत खराब हो गई थी। शोर मचाने पर घर के अन्य लोग वहां जमा हो गए। आरोपी को जब पकड़ने की कोशिश की गई तो वह धक्का देकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट अदालत में दाखिल की।